समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के पतैलिया वार्ड संख्या-7 महादलित बस्ती के लोग करीब महीने भर से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। महादलित परिवार व मुस्लिम परिवार के लोगों में पेयजल की समस्या व्यापत है। अभी शुरुआती गर्मी में ही उस बस्ती के चापाकल का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। पेयजल की समस्या को लेकर बस्ती के लोग परेशान हैं। इस बस्ती में लगे पानी की टंकी से लोगों को जलापूर्ति होती थी वही टंकी के पाइप फूट जाने के कारण नल जल से पानी की सुविधा बंद हो गई है, जिससे करीब 70 से अधिक घरों में जल संकट व्याप्त है।
दूसरे वार्ड में स्थित हाई स्कूल में लगे चापाकल से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। वहीं पानी आपूर्ति बंद की शिकायत पीएचडी विभाग के अधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है, लेकिन अभी तक सुचारू रूप से कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे लोगों को पानी के लिए संकट बना हुआ है।
ग्रामीण मंजू देवी, रीता देवी, आशा देवी, अशोक राम, राजेंद्र राम, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद वकील, मोहम्मद नसीम ने बताया कि टंकी में लगे पाइप फट गया है जिस कारण टंकी के समीप ही पानी का बहाव हो जाता है, जिस कारण पानी आगे नहीं बढ़ पाता है। हम लोग कई बार इसकी शिकायत पीएचडी विभाग से किए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय मुखिया के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सूचना दिया गया है लेकिन अभी तक पाइप को बदला नहीं गया है। जिस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और लोगों के बीच भयंकर जल संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं मुखिया राजकुमार ने बताया कि इस बस्ती में जल की समस्या बहुत ही गम्भीर समस्या है। प्रत्येक मनुष्य के जीवन में जल का बहुत ही महत्व हैं यह कहना बिल्कुल सही है कि जल ही जीवन है, फिर विभागीय लापरवाही के कारण महादलित बस्ती के लोग जल से वंचित है। इन बस्ती वालों की समस्या को मैं विभागीय अधिकारी तक पहुंचा कर समस्या का समाधान करवाने की पहल करूँगा।