समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ दियारा में मंगलवार को बच्चों के लिए परोसें गए भोजन में कीड़े मिलने की सूचना पर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य व अभिभावक स्कूल के प्रधानाध्यापक और रसोइया पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दियारा क्षेत्र का विद्यालय होने के कारण अक्सर एमडीएम में लापरवाही बरती जाती है तथा शिकायत को लेकर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि मंगलवार को परोसें गए भोजन में कई बच्चों की थाली में बड़े आकार का कीड़ा देखा गया, जिसके बाद खाना छोड़ कर बच्चे अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचा गए, जिसके बाद करीब एक घंटे तक विद्यालय में हंगामा होता रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार चौधरी ने बताया कि एमडीएम में कीड़ा मिलने के बाद उस भोजन को बच्चों की थाली में नहीं परोसा गया है।
हवा में कहीं से उड़ कर कीड़ा भोजन में गिरने की बात कही गई है। उधर एमडीएम में कीड़ा मिलने की बात सामने आने के बाद चार सदस्यीय एक जांच दल विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जांच टीम ने बताया कि डीपीओ के आदेश पर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इस बारें में बीईओ ने बताया कि जांच टीम के बारे में उन्हें कोईज् जानकारी नहीं है। एमडीएम में कीड़ा मिलने की शिकायत मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।